[ad_1]
हाइलाइट्स
हेटमायर ने 270 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
पंजाब के जबड़े से राजस्थान ने जीती जीत
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर जीत का ‘पंच’ लगाया. इस जीत में शिमरोन हेटमायर का अहम रोल रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में 2 छक्का जड़कर मैच को अपने नाम किया. हेटमायर ने चंडीगढ के मल्लांपुर में खेले गए इस मैच में 270 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 10 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेलकर पूरी महफिल लूट ली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जीत के बाद हेटमायर ने कहा कि वह कड़े अभ्यास के कारण गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने में सफल रहते हैं.
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी 14 गेंद में 30 रन की जरूरत थी तब शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और रोवमैन पोवेल (पांच गेंद में 11 रन) की वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को 6 मैच में 5वीं जीत दिलाई. प्लेयर ऑफ द मैच’ हेटमायर ने अपनी नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. पंजाब को 8 विकेट पर 147 रन पर रोकने के बाद राजस्थान ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की.
शिमरोन हेटमायर ने जीत के बाद कहा, ‘यह सिर्फ अभ्यास के कारण संभव है, मैं नेट सत्र पर यथासंभव (बड़े शॉट खेलने का) प्रयास करता हूं. मैं छक्के मारने की पूरी कोशिश करता हूं. मुझे खुशी है कि मैंने आज अपनी टीम की मदद की.’राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने शुरुआती दो गेंद में एक भी रन नहीं दिया जिससे हेटमायर पर दबाव बढ़ गया था.
शिमरोन हेटमायर ने कहा, ‘शुरुआती दो गेंद के बाद दबाव बन गया था लेकिन फिर मैंने गेंद को यथासंभव दूर मारने की कोशिश की. ‘ उन्होंने तीसरी गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर दो रन लेने के बाद क्रीज पर साथी बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट से एक रन भागने के लिए तैयार रहने को कहा था. बकौल हेटमायर, ‘मैंने ट्रेंट बोल्ट से कहा कि ओवर की पांचवीं गेंद पर अगर मौका मिला तो एक रन भागने से संकोच मत करना क्योंकि इससे मैच बराबरी पर छूटता और टीम के पास सुपर ओवर में जीतने का मौका रहता.’ हेटमायर ने हालांकि छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी. साल 2020 से राजस्थान और पंजाब के बीच 8 मुकाबले खेले गए. राजस्थान ने 6 जबकि पंजाब ने 2 मैच जीते.
.
Tags: IPL 2024, PBKS vs RR, Punjab Kings, Rajasthan Royals, RR vs PBKS
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 07:08 IST
[ad_2]
Source link