[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में जीत की राह पर वापसी कर ली है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम डीसी ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराया. भले ही लखनऊ की टीम यह मैच हार गई लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने बढ़िया खेल दिखाकर सभी का दिल जीता. हम बात कर रहे आयुष बदोनी के बारे में. मैच के बाद बदोनी ने कहा कि उन्हें केएल राहुल से काफी सपोर्ट मिला है.
आयुष बदोनी ने मैच के बाद कहा,” सीजन की शुरुआत मेरे लिए अच्छी नहीं रही थी. लेकिन मैं नेट्स में अच्छा कर रहा था. मैंने केएल राहुल से कई बार बात की है. वो मेरा हमेशा सपोर्ट करते हैं. वो मुझसे कहते हैं कि तुम बहुत अच्छे प्लेयर हो और तुम अच्छे तरीके से फिनिश कर सकते हो. मेरी बॉन्डिंग जस्टिन लैंगर के साथ भी अच्छी है. मैं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया गया था. जहां जस्टिन से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने मेरे गेम को इंप्रूव करने में मेरी मदद की.”
IPL 2024: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में भिड़ंत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित XI
बता दें कि इस मुकाबले में आयुष 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. 7 नंबर पर खेलते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में कुल 55 रन बनाए. आयुष बदोनी ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्का भी लगाया. भविष्य के मुकाबलों में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
बता दें कि इस हार के बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 में दूसरी जीत है. ऋषभ पंत की टीम इस जीत से पॉइंट टेबल में 10वें से नौवें नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आखिरी नंबर पर आ गई. राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर एक बनी हुई है.
.
Tags: Delhi Capitals, IPL 2024, Justin Langer, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 08:25 IST
[ad_2]
Source link